22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Shahjahan pur News: पार्षद की दबंगई से आहत महिला ने पेट्रोल डालकर स्वंम को आग के हवाले किया ,हालत नाजुक

शाहजहां पुर (वेबवार्ता) –  शाहजहां पुर में उस समय हड़कंप मच गया ,जब युवती ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। आग से झुलसी युवती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
 युवती का आरोप है कि जीते हुए पार्षद पंकज गुप्ता पिछले 4 दिनों से उसे तंग कर रहे थे। यही नहीं इस मामले में उसके भाई को जब पुलिस से उठावा लिया तो वह अकेली पड़ गई। इसी से तंग आकर उसने आग लगा ली। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
घटना थाना आरसी मिशन की रेती मोहल्ले की है जहां युवती सरोज यादव ने जीते प्रत्याशी पंकज गुप्ता से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया। पेट्रोल से जली युवती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 80 फीसदी जलने की वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता का आरोप है कि पार्षद पद से जीते हुए प्रत्याशी पड़ोसी पंकज गुप्ता मुझे तंग कर रहे थे। कल जीतने के बाद उसे धमकी देने लगे। इस दौरान पार्षद ने पुलिस बुला लिया जिसके चलते पीड़िता के भाई को भी पुलिस उठा ले गई। इसी से तंग आकर पीड़िता ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles