16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

Shahjahan Pur News: कुश्ती दंगल में अयोध्या के पहलवान ने एक साथ दो पहलवानों को दी पटखनी

शाहजहांपुर(वेबवार्ता)-  जलालाबाद नगर के बारह पत्थर चौराहे के पास  राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन । जिसके मुख्य अतिथि जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष मुनेद्र बाबू गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद कुश्ती प्रारंभ कराई गई ।इसमें पहली कुश्ती लड़ने वाले बिच्छू पहलवान निवासी दिल्ली अखाड़ा ने  कलुआ पहलवान निवासी हस्तिनापुर को पटखनी दी। वहीं दूसरी कुश्ती विष्णु हनुमानगढ़ी अयोध्या निवासी ने जितेंद्र श्रीवास्तव निवासी बिसरात अखाड़ा शाहजहांपुर को पटखनी दी । तीसरी कुश्ती में अयोध्या हनुमानगढ़ी से आए बाबा श्याम सुंदर अपने प्रतिद्वंदी  को चित कर दिया।मुकाबला इतना रोमांचकारी हुआ कि एक साथ दो पहलवान आ गए बाबा श्याम सुंदर ने दोनों पहलवानों को चित कर दिया ।यही नहीं चौथी कुश्ती बराबर से छूटी ।जिसमें विशाल पहलवान राजस्थान व अर्जुन पहलवान हरियाणा की कुश्ती बराबरी से छूटी ।
    दंगल में दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया वहीं दंगल के संरक्षक अरुण कुमार डेनी ने बताया दंगल 3 दिन तक लगातार चलेगा। इसमें महिला पहलवान भी कुश्ती लड़ेंगी जिससे महिला सशक्तिकरण को भी जोर मिलेगा।
 इस मौके पर जलालाबाद भाजपा नगर अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, गौरव गुप्ता, राजन तिवारी, सर्वेश सक्सेना भोजवाल, विपिन सिंह छोटू, के पी सिंह, उत्तम दुबे, बबलू रजा, सुमित गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles