पांच हजार प्रति दाखिल खारिज फाइल मांगने का लगाया आरोप
शाहजहांपुर (वेबवार्ता)- जलालाबाद आज दोपहर मंगलबार को बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बकीलो ने नायाब तहसीलदार अनुराग दुबे की कोर्ट का घेराव किया ।दाखिल खारिज पर प्रति फाइल पांच हजार रुपये मांगने आरोप लगाया व पांच हजार रुपये प्रति फाइल मांगने का आरोप लगाया ।
बार संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तब नेतृत्व में दर्जनों वकील नायब कोर्ट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की और बकीलो ने नायाब तहसीलदार पर आरोप लगाया कि दाखिल खारिज की कोई फाइल हो उसमें पांच हजार रुपये चाहिए, दान पात्र , बलि संरक्षक बर्ग मीटर बाली फाइल न करने का आरोप लगाया।
कोर्ट के बाहर लगभग एक घण्ठे तक हंगामा होता रहा ।उसके बाद एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव के संज्ञान में मामला पहुचा तो उन्होंने मामला शांत कराया और बकीलो को आश्वासन दिया कि समय सीमा के अंदर सारे कार्य होंगे।
एसडीएम के आश्वासन के बाद बकीलो ने घेराव समाप्त किया ।घेराव करने बालो में राकेश श्रीवास्तव ,भारत ,संदीप मिश्रा, महासचिव करुणा शंकर बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दत्त पाठक ,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन मैथिल ,पूर्व महासचिव विनोद शर्मा ,अनिल पाठक ,ओमपाल सिंह समेत दर्जनों वकील मौजूद रहे।
नायाब तहसीलदार अनुराग दुबे ने बताया बकीलो द्वारा दाखिल खारिज पर पांच हजार रुपये प्रति फाइल लगाया आरोप निराधार व झूठा है। बकीलो द्वारा लेखपाल पर बिना जाचपडताल के रिपोर्ट लगाने का दबाब बना रहे थे।
वही इस संबंध में एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि वकीलों का प्रतिनिधिमंडल एवं नायब तहसीलदार अनुराग दुबे को आमने-सामने बैठाकर दोनों की समस्याओं को सुना गया ।जिसमें यह निष्कर्ष निकला की दाखिल खारिज की तमाम फाइलें लंबित है। इस कारण बादी परेशान हो रहे हैं उन्होंने कहा शीघ्र ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।