शाहजहां पुर(वेब वार्ता)- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद में जलालाबाद आज ब्रह्यस्पतिबर दोपहर सादुल्ला गंज मोहल्ले के ही रहने वाले एडवोकेट शकील खाँ नै थाने में सूचना दी कि उनके घर के निकट नाली के पास किसी पांच छे साल के बच्चे का एक पैर कटा हुआ पड़ा है। जिसे कुत्ते नोच रहे थे। उन्होंने कुत्तों को भगाया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिया के नीचे कटे हुए पैर को बरामद कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।चर्चा यह है कि यह पैर किसका है और कहां से आया अभी इसका पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्राइम प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया पैर कटा हिस्सा नाली से बरामद हुआ है उसके धड़ के हिस्से की खोजबीन की गई मगर नही मिला कटे पैर को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
वही कटे हुए पैर का हिस्सा मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और चर्चाओं का बाजार गर्म है यह पैर किसी लड़की का है या लड़के का है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।