30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Shahjahan Pur News: लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की उठाई मांग

जलालाबाद ने हिंदू संगठनों ने दिल्ली में साक्षी की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में एसडीएम को 3 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया
शाहजहां पुर (वेब वार्ता) – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद का अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय बस स्टेशन पर एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील मुख्यालय जलालाबाद पहुंचे ।
जहां उन्होंने लव जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया  जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के मुनिराज सिंह ने कि दिल्ली में 3 दिन पूर्व शाहबाद डेरी इलाके में साहिल नाम के एक जिहादी ने 16 वर्षीय नाबालिक हिंदू बच्ची साक्षी की दिनदहाड़े चलती हुई सड़क पर सीसी कैमरे के सामने चाकुओं से गोदकर व पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व में भी कई घटनाएं को अंजाम दिया जा चुका है 
 जिससे हिंदू समाज अपनी बेटियों के लिए चिंतित हो रहा है ।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इन जिहादियों को वर्तमान कानून से कोई भय नहीं है। इसलिए इस प्रकार की घटनाओं की बाढ़ आती जा रही है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कश्मीर, उत्तर प्रदेश सहित भारत के प्रत्येक राज्य में लव जिहाद चरम पर है। और इस पर अंकुश लगाना जरूरी हैं।
 इसके बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी अंजली गंगवार को एक ज्ञापन दिया। जिसमें लव जिहाद के विरोधी कानून बनाया जाए। इस प्रकार के दुष्कर्म करने वालों को फास्ट कोर्ट कोर्ट में केस चला कर दो माह के अंदर फांसी पर लटकाया जाए। एवं तीसरा जिहाद तकरीरें,बढ़ावा देने वालों को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये।
  ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुनि राज सिंह ,अर्पित गुप्ता, भामाशाह, रंजीत ठाकुर, प्रताप सिंह सोनू पांडे सुमित गुप्तार, प्रभात गुप्ता रंजीत सिंह अजय सिंह चंदेल सचिन पाठक राजकुमार सिंह मनोज वर्मा शिवम सिंह लकी ठाकुर आदि कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles