26.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Shahjahan Pur News: युवक का लिपस्टिक के पेड़ से रस्सी से लटकता मिला शव, मचा हड़कंप

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी की विदा ना होने से आहत 
 शाहजहांपुर(वेबवार्ता)- जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर  जाने वाली सड़क के दक्षिण साइड में शायद अली के खेत के पास निकले नाले की मेड पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ से एक युवक का लटकता हुआ शव मिला।
 आज सवेरे ग्रामीण जब शौच के लिए खेतों की तरफ गए तो उन्होंने लटकते हुए शब को देखा और धीरे-धीरे इसकी खबर आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई और वहां भारी भीड़ जमा हो गई । सूचना मिलने पर  हलके के दरोगा विमल कुमार पुलिस बल के पास पहुंचे और उन्हें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
 मिली जानकारी के अनुसार युवक सुनील कुमार पुत्र राजकुमार( 28 वर्ष) जनपद हरदोई के थाना पाली के गांव खमरिया का रहने वाला था।बारापत्थर चौराहे के पास आसरा आवास योजना के निकट जागेश्वर के यहां उसकी ससुराल थी । युवक सुनील कुमार नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 25 तारीख को उसके साले की शादी थी। उसी में शामिल होने के लिए आया था। ससुराली जनों ने बताया शादी के बाद वह अपनी पत्नी पूजा की विदा के लिए कह रहा था। परंतु ससुराल वालों ने यह कहकर उसकी विदा करने से मना कर दिया पहले शराब पीना छोड़ दो तब पत्नी को भेजेंगे। शराब पीने का आदी शराब पीकर अपनी पत्नी पूजा को प्रताड़ित करता था।
 इसी को लेकर बीती रात ससुराल वालों से लड़ाई झगड़ा भी हुआ ।इसके बाद वह बीती रात रात 8:00 बजे से गायब हो गया। सुबह ग्रामीणों ने उसके लटकते हुए सब को देखा।
 पुलिस जब पहुंची तो उसने उसके शव को नीचे उतारा तो देखा कि उसके पास एक देसी शराब का पौवा, गिलास ,जेब में ₹10 बरामद हुए।
 जानकारी के अनुसार युवक ससुराल में आया हुआ था ।उसकी पत्नी का नाम पूजा है और उसके दो बच्चे हैं। जिसमें बड़ी पुत्री परी 3 वर्ष एवं 3 माह का एक पुत्र है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मालूम हो रहा है फिर भी सूचना परिजनों को भेज दी गई है उनके आने के बाद वह क्या चाहते हैं उस पर विचार किया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles