शाहजहांपुर(वेब वार्ता)-थाना कलान क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा में 2 लोगों की मौके पर मौत हुई है। वहीं महिला और बच्चे समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बाइक पर 5 लोग सवार थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पीएम हेतु पीएम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर ग्राम थरिया के समीप ईंट-भट्टे के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में जनपद शाहजहाँपुर के कलान कस्बे के मोहल्ला उल्फत नगर निवासी 23 वर्षीय विशाल पुत्र दृगपाल व फर्रुखाबाद जनपद के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गाँव चितार निवासी अनवर अली पुत्र अलीमुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं हादसे में मृतक अनबर अली के साथी सकल्लू व मृतक विशाल की पत्नी सुहागा व उसका बेटा शौर्य गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी जरियनपुर में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।