24.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Kushi Nagar News: परीक्षा को पर्व के रूप में स्वीकार कर तनाव मुक्त रहकर उत्साह और उमंग के साथ अपनी तैयारी करे : विनय जायसवाल

कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का आयोजन आज नगर के रामकोला रोड स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के हॉल में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के छठे संस्करण के लाइव प्रसारण का उद्देश्य 2023 में बोर्ड परीक्षायें देने जा रहे परीक्षार्थियों के तनाव को कम करने के लिए आयोजित किया गया था जिसे पीएम मोदी हर वर्ष वार्षिक परीक्षाओं के पहले आयोजित करते आये हैं। जिस तरह से हम पर्वों एवं त्योहारों की तैयारियां करते हैं व उनको लेकर तरह तरह की उम्मीदें रखते हैं और योजनाएं बनाते हैं। मन में उमंग, उल्लास और उत्साह से भरा होता है। त्योहार के समय व्यक्ति के अन्दर जो सर्वश्रेष्ठ है वह बाहर आता है। ठीक उसी तरह परीक्षा भी विद्यार्थी के लिए एक पर्व होता है।

    यह बातें पडरौना नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष विनय जायसवाल ने हनुमान इण्टर कालेज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के पूर्व उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं भी इसी लिए होती हैं कि हमारे अन्दर का सर्वश्रेष्ठ बाहर आए और हमें हमारी क्षमताओं का अहसास हो। कहा कि ऐसा माना जाता है कि सामान्य दिनों की अपेक्षा उत्सव काल में किया गया साधना ज्यादा फलदाई होता है। इसी तरह परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान की गई पढ़ाई अधिक प्रभावी होती है। इसलिए परीक्षा को पर्व के रूप में स्वीकार कर तनाव मुक्त रहकर उत्साह और उमंग के साथ अपनी तैयारी करे सफलता स्वयं चलकर आपके पास आयेगी।
 इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कूल के प्रबंधक मनोज सारस्वत जिला मीडिया प्रभारी  विश्वरंजन कुमार आनंद, विवेक सारस्वत मनीष बुलबुल जायसवाल राजेश त्रिपाठी, उसेश पांडेय, राजेश यादव, अरुण सिंह, ब्रजेश शर्मा, विनय मद्धेशिया, आलोक विश्वकर्मा,अजय शर्मा, कुंदन सिंह, राजेश कुशवाहा आदर्श जायसवाल अभय तिवारी, मंथन सिंह, सहित प्यारे बच्चों की उपस्थिति रही

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles