28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Shahjahan Pur News: न्यायालय ने इंस्पेक्टर सहित 6पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश

शाहजहांपुर(वेबवार्ता)- जिले में एक व्यक्ति के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने तथा रुपए छीनने के मामले में न्यायालय ने एक  इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।
  पीड़ित के अधिवक्ता अवधेश सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि वर्ष 2017 में वेंकटेश मिश्रा अपने साथी के साथ जा रहे थे तभी पुलिसकर्मी अजय चौधरी की बाइक उनकी बाइक से टकरा गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की पिटाई करने के बाद उसकी जेब में रखे ₹5000 तथा उसके साथी के जेब से 1720 रुपए निकाल लिए।
  उन्होंने बताया कि इसके बाद तत्कालीन पुलिस के सिपाही विजय वीर तथा अजय चौधरी वेंकटेश मिश्रा को पकड़कर थाने ले गए जहां उन्हें फिर पुलिसकर्मियों ने पीटा बाद में पुलिस की ओर से पीड़ित के ही विरुद्ध हत्या का प्रयास तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेज दिया गया जिसके बाद पीड़ित ने जेल से ही न्यायालय में गुहार लगाई तब दोबारा जेल में ही उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया जिसमें चोटों की पुष्टि हुई।
  अधिवक्ता ने बताया इसी मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए पी गौतम ने तत्कालीन पुलिस कर्मी सिपाही अजय चौधरी, विजय वीर तथा सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह, बलराम सिंह तथा क्रांतिवीर सिंह के अलावा निरीक्षक डी सी शर्मा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है यह सभी पुलिसकर्मी जिले के बाहर तैनात हैं।
   अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें न्यायालय के आदेश की जानकारी मिली है न्यायालय के आदेश का पूर्ण सम्मान करते हुए यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles