शाहजहां पुर (वेबवार्ता)- गांव जिग्नेरा में खाना खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बेहोश हो गए जिससे आसपास के लोगो मे हड़कंप मचा हड़कंप ।परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती। हालत खराब होने का कारण अभी अज्ञात बताया गया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव जिग्नेरा में बीती रविवार की रात एक ही परिवार के लोगों खाना खाकर सो गए। 2 घंटे बाद परिवार के 4 सदस्यों को उलटी पलटी आना शुरू हो गई और बे बेहोश होकर, चक्कर खाकर गिरने लगे। सदस्यों की हालत बिगड़ने पर आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। रात होने की वजह से लोगों ने उनको घर पर ही रहने की सलाह दी। सुबह तक लोगों को गहरी नींद एवं चक्कर आ रहे थे जब मामला कुछ समझ में नहीं आया तो हालत बिगड़ती देख कर आज सवेरे परिजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद लाए। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जिसमें परिवार के मुखिया कल्लू अली ने बताया कि बीती रात उन्होंने अंडा और आलू की सब्जी खाई थी और खाने के बाद सो गए। सोने के कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी ।जिससे पलटी आनी शुरू हो गई। साथ ही चक्कर बेहोशी की हालत बन गई।फिल हाल परिजनों ने कल्लू अली, हैदर अली ,फातमा एवं कुमसुम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में भर्ती कराया ।जहां उनका उपचार चल रहा है। वही उपचार करने वाली चिकित्सक ने यह हालत क्यों बनी है इसका कारण अज्ञात है। हो सकता है कि खाने में कोई नशीला पदार्थ गिर गया हो जिसकी वजह से यह हो रहा है। अज्ञात कारणों से चारों की हालत बिगड़ी है। बाकी और कोई घबराने वाली बात नहीं है।