शाहजहांपुर(वेबवार्ता)- जनपद के कलान थाना क्षेत्र के गांव पिलुआ में एक विवाहिता के साथ मारपीट और दहेज मांगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने कलान थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर थाना कलान पुलिस ने पति, सास, देवर, जेठानी व ननद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना अल्हागंज क्षेत्र के गांव चौरा खुर्द निवासी सोमलता पत्नी सर्वेश ने थाना कलान में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपनी लडकी गुडडी की शादी 5 वर्ष पूर्व थाना कलान क्षेत्र के गांव पिलुआ निवासी शिवकुमार पुत्र शीशराम शर्मा के साथ की थी। सोमलता का आरोप है कि शादी के वाद से ही दामाद शिवकुमार के साथ ही शिवम(देवर), मायादेवी(सास), गीता(जेठानी) व शिवानी(ननद)आये दिन परेश करते है और मोटरसाइकिल व जंजीर की मांग करते है।
आरोप है कि मारपीट कर घर से निकालते है और गलत दवाइयां खिलाते है। जिससे सभी लोगों को लडकी से छुटकारा मिल सके। उनकी लडकी एक माह से मायके में है। ईलाज करवा रही है। सभी झूठे आरोप भी लगाते है लडकी की हालत सही नहीं है और ससुराली लडकी को घर में नहीं रखना चाहते है। बीती शाम विवाहिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसका आज अंतिम संस्कार कोलाघाट पर कर दिया गया।
वहीं कलान पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पति शिवकुमार के साथ ही देवर शिवम, सास मायादेवी, जेठानी गीता व ननद शिवानी के के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।