गत दिनों हुई बारिश की बजह से केंद्रों पर नही आया गेंहू। अगले सप्ताह तक भारी मात्रा में गेहूं की आवक की संभावना….
जलालाबाद-शाहजहांपुर(वेब वार्ता)- जलालाबाद मंडी समिति में आज से 11 केंद्रों पर गेहूं खरीद की शुरुआत हुई। केंद्रों पर सुबह नौ से शाम छः बजे तक गेहूं की खरीद की जाएगी। शनिवार को गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों ने पहुंच कर केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं देखी। कुछ केन्द्रों पर शाम तक न तो प्रभारी का पता चला न ही उपकरण दिखाई दिए। मंडी में कुछ केंद्रों पर केवल बैनर ही लटकते दिखाई दिए। बतादें कि रात में क्षेत्र में भारी बारिश हुई और आंधी आई इस बजह से आज किसी भी केन्द्र पर कोई भी किसान गेंहू लेकर नही पहुँचा। बारिश की बजह से किसानों को गेहूं काटने में समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है।
वही जलालाबाद मंडी सचिव राजीव रंजन ने बताया कि इस बार मंडी में 11 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। सभी केंद्रों के स्थान पर उनके बैनर आदि लगवा दिए गए। सभी केंद्रों पर सामान भी पहुंचाया गया है। किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था कराई गई हैं। सभी के लिए पानी आदि की व्यवस्था भी मुकम्मल करा दी गई है। रात को भारी बारिश होने की बजह से आज केंद्रों पर गेहूं नही आया है।
– राम निवास शर्मा