शाहजहांपुर(वेबवार्ता)- अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/उप जिलानिर्वाचन अधिकारी शाहजहांपुर श्री त्रिभुवन ने तहसील जलालाबाद में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल मंडी समिति जलालाबाद का निरीक्षण किया, जिसमें स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाए जाने में निम्न सावधानियां हेतु उप जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया——–
(1) स्ट्रांग रूम में छिड़काव कर लिया जाए ताकि कीड़े मकोड़े आदि की समस्याएं न रहे।
(2)स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए अलग गैलरी बनाई जाए जिसमें जलालाबाद नगरपालिका के लिए अलग तथा अल्लाहगंज नगर पंचायत के लिए अलग-अलग हो।
( 3) नगर पालिका जलालाबाद में कुल 12 मतगणना टेबल तथा तथा नगर पंचायत अल्हागंज में में 6 मतगणना टेबल लगाई जाएगी। (4) प्रत्याशियों और कार्मिकों के आने जाने के लिए अलग अलग रास्ते बनाए जाएंगे।
(5)प्रत्येक टेबल में एक ही वार्ड की गणना होगी।
(6) कुल 4 चक्रों में मतगणना कराई जाएगी।
( 7 )वीडियो कैमरा और सीसीटीवी कैमरा पर्याप्त संख्या में लगाया जाए।
( 8) जालीदार बैरिकेडिंग तथा मजबूत बैरिकेडिंग लगाई जाए ताकि पूर्ण रूप से सुरक्षा हो।
(9) मतगणना स्थल के साथ मुख्य गेट पर भी माइक और साउंड की व्यवस्था रहे ताकि बाहरी दर्शकों और प्रत्याशियों को प्रत्येक चक्र का परिणाम स्पष्ट सुनाई दे।
(10)प्रेस मीडिया के लिए मुख्य गेट के पास बैठने की व्यवस्था की जाए तथा एक अधिकारी को नामित किया जाए जिससे मीडिया को समय-समय पर प्रत्येक चक्र की सूचना दे सकें।
(11) ऑनलाइन कंप्यूटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
(12)साफ-सफाई पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था हो।