जलालाबाद क्षेत्र के नगर के सरैया मोड़ से रात में चोरी व लूट की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलाह एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद।
शाहजहांपुर(वेबवार्ता)- जिले के थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान समय सबेरे करीब 00.50 बजे , सरैया मोड के पास पाखड के पेड के नीचे 3 चोर गिरफ्तार।जिसमे अजय पुत्र जोधन निवासी ग्राम सराय साधौ 2. ब्रजेश उर्फ रामलाल पुत्र सुभाष अवस्थी निवासी मोहल्ला थान कस्वा व थाना जलालाबव 3. हिमाशु मिश्रा पुत्र सूर्यप्रकाश मिश्रा निवासी मोहल्ला कानूनगोयान कस्वा व थाना जलालाबाद को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से आला नकब, 01 अदद तमंचा 315 बोर ,02 अदद कारतूस 315 बोर, 01 चाकू नाजायज,02 टार्च, 01 प्लास , 02 पेचकस आदि बरामद हुए ।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आज शुक्रवार को अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह तीनों अभियुक्त बहुत खर्चीले किस्म के व्यक्ति हैं । अपना शौक पूरा करने के लिये ये चोरी आदि की घटनाएँ कर लेते है । आज सबेरे तीनों चोरी की योजना बनाकर उसको अन्जाम देने के प्रयास मे थे। उसी दौरान पुलिस द्वारा तीनों अभिय़ुक्तो को मौके से पकड लिया गया तथा तीनों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र मे होने वाली छोटी मोटी घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगेगा तथा आम जनता मे पुलिस के प्रति सकारात्मक प्रभाव होगा