28.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

Shahjahan pur News: कलान में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न , लगभग 54.02 प्रतिशत हुआ मतदान

शाहजहांपुर(वेबवार्ता)- कलान में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नगर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। कलान के मतदाताओं ने पहली बार अपना पहला चेयरमैन चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार के चुनाव में महिलाओं और युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। नगर में 7 मतदान केंद्रों के 23 बूथों पर 20928 मतदाताओं में से 11306 अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलान में लगभग 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं सभासद पद के लिए 13 वार्डों में 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। 
IMG 20230512 WA00002
उप जिलाधिकारी दशरथ कुमार ने नगर के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। चुनाव अधिकारी अरविंद रस्तोगी व एसडीएम ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी ने पुलिस बल के साथ दान केंद्रों के बाहर जमा भीड़ को तितर-बितर किया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में नोकझोंक व धक्का-मुक्की हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस की तत्परता के चलते बड़ा विवाद होने से बच गया। पुलिस की मुस्तैदी के चलते फर्जी मतदान नहीं हो सका। कई बार जमा भीड़ ने फर्जी वोटरों को गलियों में दौड़ाकर लाने का काम किया फर्जी मतदान पर अंकुश लगाने का प्रयास किया। शाम को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles