– राम निवास शर्मा –
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले
शाहजहांपुर(वेबवार्ता)शाहजहांपुरआशिको की भी धरती है।यहां की विख्यात प्रेम कहानी मरियम तो पूरी दुनिया में छाई रहती है ।लेकिन कई बार मामला उलटा ही पड़ जाता है।
हालिया मामले में खबर है कि बीएसए आफिस के एक बाबू को विभाग की ही एक मैडम से इश्क हो गया तो लगे व्हाट्स एप पर इजहार करने, मैडम कुछ दिन समझाती भी रहीं कि भैय्या यह सब न करो,बाबू जी नही माने।फिर महिला क्या करतीं, थक हार कर अपने पति को बता दिया।पतियों से यह सब कब बर्दाश्त होने वाला है। उन्होंने दल बल के साथ ऑफिस पहुंच कर बाबू को कूट दिया। बाबू कुटे यहां तक भी ठीक था लेकिन खबर यह भी है कि बाबू तब से घर नही पहुंचे,वहां उनकी बीवी भी झाड़ू लिए बैठी हैं।फिलहाल शिक्षको ने मामले में आत्मीय खुशी जताई है।