24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Shahjahan Pur News:युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर लेकर हुआ फरार,  एक नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कलान/ शाहजहां पुर (वेब वार्ता)-मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र से एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई।वहीं पुलिस ने एक नामजद युवकके  विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
IMG 20230526 172645
थाना क्षेत्र एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 मई को मैं और मेरी पत्नी गंगा स्नान गयी थी। तो मेरी 17 वर्षिय लडकी घर पर थी। जव मैं वापस आया तो देखा कि मेरी लडकी घर से गायब है। तो मैंने गांव मे पता किया तो पता चला कि मेरी लडकी को गांव का झब्बू उर्फ धर्मवीर पुत्र उदयवीर वहला फुसला कर भागा ले गया है। वह कुछ रूपये व पयाल पहने हुए थी। किशोरी के पिता की तहरीर पर थाना कलान पुलिस ने एक नामजद युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ापुर विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles