16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

Shahjahan Pur News:बगैर परमिशन राम रहीम के सत्संग में हंगामा

 हिंदू संगठनों ने विरोध जताकर बुलाई पुलिस। बगैर परमिशन चल रहे सत्संग को पुलिस ने कराया बंद। सत्संग में छात्र छात्राओं को भी गया था बुलाया।बलात्कार,हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी बाबा रामरहीम का हो रहा था सत्संग। लालच देकर हजारों की संख्या में जुटी थी भीड़।

शाहजहाँपुर (वेबवार्ता)-    नगर शाहजहांपुर के रेती रोड पर विष्णु वाटिका में डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम का सत्संग आयोजित किया गया। इस सत्संग में स्कूली छात्र छात्राओं और ग्रामीणों को भारी संख्या में बुलाया गया था ।इसकी जानकारी जब बजरंग दल के नेता राजेश अवस्थी को हुई तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और सत्संग बंद करने को लेकर उन्होंने मांग शुरू कर दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर फाड़ दिए ।

Screenshot 2022 11 18 08 41 28 10 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

हंगामा बढ़ता देख कर पुलिस ने आयोजन करने वाले दो आयोजकों को हिरासत में ले लिया और उन्होंने आयोजन को बंद करा दिया।

आपको बता दें मोहल्ला रेती रोड पर विष्णु वाटिका में आज बृहस्पतिवार को सत्संग का आयोजन किया था ।जिसकी जानकारी किसी ने बजरंग दल के नेता राजेश अवस्थी को दे दी ।उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को फोन पर दी ।एसपी ने संबंधित थाने को पुलिस को भेजा और कार्यक्रम को बंद करा दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles