शाहजहांपुर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के विकासखंड मुख्यालय जलालाबाद का है ।जहां आज रविवार को दोपहर करीब 11:00 बजे जिला ग्राम विकास संस्थान तिलहर द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख लता सिंह ने किया ।

प्रशिक्षक राहुल देव सागर ने बताया कि सरकार के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अधिकारों ,उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रशिक्षण दिया गया । ताकि वह अपनी ग्राम सभा में सरकार की योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचा सके।सदस्यों को प्रशिक्षक साजिद अली व पूजा देवी ने भी प्रशिक्षण दिया । आए हुए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके अधिकारों से संबंधित पुस्तके भी वितरित की गई।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख लता सिंह, जोनू सिंह चौहान ,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,कृष्ण कुमार मंगलम सहित ब्लाक जलालाबाद के बीडीसी मेंबर मौजूद रहे। प्रशिक्षण कल 21 नवंबर तक जारी रहेगा।