खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच हेतू प्रयोगशाला लखनऊ भेजा
शाहजहांपुर-कलान(वेबवार्ता)- खाद्य विभाग की टीम ने जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मिर्जापुर एवं कलान क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। टीम द्वारा खाद्यय पदार्थों के नमूनों को जांच हेतु भेजा गया है।

मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्यय विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से कलान क्षेत्र में छापामारी करते हुए शीतल गुप्ता के प्रतिष्ठान से मिठाई के नमूने लिए, दीपक मिष्ठान भंडार एवं श्रीराम भंडार से मिठाई के नमूनों को संग्रहित किया। इसी प्रकार मिर्ज़ापुर में राजीव किराना स्टोर से पान मसाला का नमूना तथा रघुवंशी के यहां से पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।