बरेली, 14 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। नवागत एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करते ही मीडियाकर्मियो से प्रेस वार्ता की इस बीच एसडीएम रत्निका नें कहा कि कम्युनिकेशन गैप को कम करना उनकी प्राथमिकता है साथ ही सभी से बेहतर संवाद कर तालमेल करके ही अच्छा कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी दफ्तर में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। बहुत जल्द परिवर्तन नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लंबित करने की परंपरा अब उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि कोई गोपनीय बात है तो भी वह बता सकता है। बिना उसकी पहचान को सार्वजनिक किए बगैर करवाई की जाएगी। इस बीच एसडीएम नें मीडिया से भी सहयोग मांगा ताकि समय से संबंधित मामलों में कार्रवाई हो सकें।