कुशीनगर, 29 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रथम एवं द्वितीय सोपान शिविर के द्वितीय दिवस में जनपदीय प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग बाई टेस्टिंग और टेस्टिंग बाई ट्रेनिंग की परिकल्पना से ओत-प्रोत, खेल-खेल में पठन पाठन की बात बताई गई।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त मो इजहारूल खान साहब के नेतृत्व में और जिला मुख्य आयुक्त श्री अश्विनी कुमार पांडेय जी के निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है। प्रथम सत्र के कार्यक्रम में डॉ. गोरख राय आजीवन सदस्य भारत स्काउट एवं गाइड तथा अंतिम सत्र में नवागत जिला सचिव देवेन्द्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट अध्यापक धनंजय कुमार, हिंदी शिक्षक विष्णु प्रताप चौबे, नितिन कांबोज, शिवेंद्र कुमार चौबे, अजीत यादव, चंद्रभूषण पांडेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड निवेदिता श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सतीश कुमार श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।