22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

सड़क दुर्घटना में जान बचाना पुण्य कार्य है : एडीएम

-17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा

-स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा सम्बंधी जानकारी दी जाएगी

-सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित कर आमजनमानस को जागरुक कराये जाने के निर्देश

-जनपद के चिन्हित दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों में साईनेज बोर्ड लगाने के निर्देश

-कार्यालयाध्यक्ष सुनिश्चत करें कि सभी कर्मचारी हेलमेट, सीटबेल्ट लगाकर आएं

-आलोक चतुर्वेदी की रिपोर्ट

ललितपुर, 10 जुलाई (वेब वार्ता)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु दिनांक 17 से 31 जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने एवं सम्बन्धित विभागों को तिथिवार दिये गये कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने अनाधिकृत टैक्सी स्टैण्ड को हटाये जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, ललितपुर एवं अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले टैक्सी चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगतधाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही किए जाने हेतु यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए।

बैठक में टैक्सी यूनियन द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकृत टैक्सी स्टैण्डो पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि एन.एच.44 से जुडने वाले मार्गो की सूची उपलब्ध कराने एवं जुडने वाले मार्गो पर स्पीड व्रेकर गति नियंत्रण सम्बन्धी बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रबंधक एन.एच.ए.आई. को भी ऐसे जुडने वाले मार्गो के सामने एन.एच.44 पर गति नियंत्रण सम्बन्धी साइन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्रों एवं स्कूली वाहन के लिए निर्धारित किए गये पैरामीटरर्स के अनुसार ही वाहन का संचालन कराये जाने के निर्देश दिए गये।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, को निर्देशित किया गया जिन वाहनों के स्वस्थता प्रमाण पत्र/परमिट आदि समाप्त हो गये है, उनके प्रपत्र पूर्ण कराये जाने के संबंध में नोटिस प्रेषित किए जाने एवं ऐसे वाहनों के विरूद्व चालानी/निरूद्व की कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी का निर्देश दिये कि गुड सेमेरिटन के संबंध में अप्रेजल कमेटी को प्रस्ताव तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराये जाने एवं बस/टैम्पो टैक्सी चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु हर माह शिविर आयोजित किये जाये ताकि चालकों के नेत्रों का परीक्षण सुगमता से हो सके।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ललितपुर को नझाई बाजार से शहजाद नदी पुल तक एवं बस स्टेण्ड पर अवैध फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने एवं अवैध टैक्सी स्टेण्डों को चिन्हित कर हटाये जाने तथा बस स्टैण्ड से पिसनारी तिराहा तक मार्ग के गड्ढो को भरे जाने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु आमजनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता अभियान संचालित किए जाने तथा मार्ग पर संचालित वाहनों के विरूद्व प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन को निर्देश दिए।

बैठक का संचालन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मो0 कय्यूम द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद निहाल चन्द्र, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, यातायात निरीक्षक अभिनेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता पी.डब्लू.डी. जे.पी. खरे, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि अरून बाबू शर्मा, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब ओ.पी. चौधरी, बस यूनियन से अवधेश कोशिक, महेन्द्र कुमार जैन, टैक्सी यूनियन से छोटेलाल साहू, एनएचएआई से रवि शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles