26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

पुलिस मुठभेड़ और फायरिंग में पकड़ा गया सत्यभान उर्फ दग्धा

-बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली, पंजीकृत हैं 40 से अधिक अभियोग

भदोही, 19 मई (प्रभुनाथ शुक्ल)। भदोही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित बदमाश के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके विरूद्ध 40 अभियोग पंजीकृत है। मुठभेड़ के दौरान बाइक और कारतूस बरामद हुआ है।

भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के अनुसार गिरफ्तार शुरू हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध जनपद भदोही प्रयागराज व जौनपुर में गैंगस्टर, गुंडा, आयुध, चोरी, छिनैती व हत्या के प्रयास सहित गंभीर अपराधों के कुल 40 अभियोग पंजीकृत हैं। पूर्व में पुलिस द्वारा कुर्की की भी की गई है। काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसके पास से तमंचा 315 बोर तथा एक अदद खोखा और जिन्दा कारतूस के साथ बिना नम्बर की बाइक का बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार के अनुसार रात्रि में सुरियावां पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश सत्यभान उर्फ दग्धा सुरियावां से मीरगंज जनपद जौनपुर की ओर किसी संगीन अपराध को अंजाम देने जा रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने सुरियावां अभिया रोड पर काशीराम आवास के पास घेराबन्दी कर लिया।

पुलिस घेरा बन्दी के परिणाम स्वरूप समय करीब 03.15 बजे भोर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति उधर से गुजर रहा था जिसे चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किय़ा गया। लेकिन वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में भागते हुए बदमाश के बायें पैर में गोली लग गयी। पुलिस हिरासत में लेकर तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां लायी। जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।

सत्यभान उर्फ दग्धा, सिंहपुर, थाना सुरियावां भदोही निवासी है। सुरियावां का टाप-10 शातिर अपराधी है जो लगभग तीन से चार वर्षो से फरार चल रहा है। जनपद के विभिन्न मामलों में वांछित है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles