28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Ayodhya News:आरटीओ ने सम्भाग की राजस्व / प्रवर्तन की समीक्षा की, दिया मार्गदर्शन

अयोध्या (वेबवार्ता)- आरटीओ अयोध्या सम्भाग ऋतु सिंह ने कार्यालय में माननीय परिवहन मंत्री जी की अध्यक्षता में आहूत होने वाली बैठक के दृष्टिगत आज दिनांक 01.04.2023 को सम्भाग के समस्त एआरटीओ (प्रशासन / प्रवर्तन) की राजस्व व प्रवर्तन के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आहूत की। बैठक में निर्धारित राजस्व व प्रवर्तन लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्ति पर समीक्षा की गयी एवं आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित राजस्व व प्रवर्तन लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति एवं प्रदेश को वन ट्रिलीयन अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान देने हेतु वित्तीय वर्ष के शुरूआत से ही प्रभावी रणनीति बनाकर कड़ी कार्यवाही करें एवं सुझाव उपलब्ध कराये। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में अवैध टैक्सी स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली एवं अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 01.04.2023 से 15.04.2023 तक विशेष अभियान चलाकर व नगर निकाय, पीडब्लूडी, विकास प्राधिकरण, जनपदीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सड़क राज मार्गों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो इस हेतु संयुक्त कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने एवं करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित सभी प्रवर्तन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये कि कार्यालय से बकाया वाहनों की सूची प्राप्त कर ली जाए तथा अधिक से अधिक बकाया वाहनों पर कार्यवाही की जाए। साथ ही साथ एआरटीओ (प्रशासन) को कहा गया कि व्यावसायिक वाहन के स्वामियों के पते और फोन नम्बर रिकार्ड में अपडेट कर लें नियमित रूप से नोटिस भेजे जाएं और बकाया वाहनों की वसूली पत्र राजस्व परिषद के पोर्टल पर अपलोड करें। सरेण्डर वाहनों के सम्बन्ध में सूची देकर प्रवर्तन दलों से स्थलीय परीक्षण करा लिया जाए यदि स्थलीय परीक्षण करने पर वाहन खड़ी न पायी जाए तो ऐसे वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए। अपने जनपदों में राजस्व की वृद्धि के दृष्टि से फील्ड में जाकर परीक्षण करें और कार्य करें। सम्भाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों, कर बकाया में संचालित वाहनों, परमिट शर्तों के विरूद्ध संचालित वाहनों, डग्गामार वाहनों, मानक के विपरीत संचालित वाहनों, स्कूली वाहनों, रिपेलक्टर न लगी वाहनों, ट्रक्टर ट्रालियों, उप खनिज में लगी वाहनों और एचएसआरपी न लगे होने वाली वाहनों, हेलमेट, सीटबेल्ट, डंकन ड्राइविंग, फुटकर सवारी ढो रहे वाहनों आदि के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए गये।

साथ ही साथ कार्यालय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, नियमित उपस्थिति, जनसामान्य से अच्छा व्यवहार, लाइसेन्स और पंजीयन टीआर संबंधी कार्यों का सुगमता से निस्तारण करते हुए शासन की मंशानुसार उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में एआरटीओ (प्रशासन), अयोध्या श्री आर0पी0 सिंह, प्रभारी एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वितीय, अयोध्या श्री संदीप कुमार, एआरटीओ, अम्बेडकरनगर श्री वी०डी० मिश्रा, एआरटीओ (प्रशासन), बाराबंकी श्रीमती अंकिता शुक्ला, एआरटीओ (प्रशासन), अमेठी श्री सर्वेश सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन), अमेठी श्री अरविन्द त्रिवेदी उपस्थित रहे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles