22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

सड़को पर बही नदियां… तो निगम की दिखी अधूरी तैयारियां

-अधूरे कार्यों के चलते बिगड़ी शहर की सूरत

बरेली, 17 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। झमाझम मूसलाधार वर्षा ने सिस्टम के दावों की फिर पोल खोल दी। वर्षा के दौरान शहर के हालात और बदतर हो गए। चौक-चौराहे तालाब में तब्दील नजर आए तो सड़कों पर नदियां बहती रहीं। नगर निगम की अधूरी तैयारियों के कारण ज्यादातर नालियां चोक हो गईं। स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों के कारण भी शहर की सूरत बिगड़ गई। बारिश लगातार स्मार्ट सिटी के सरकारी इंतजामों की परीक्षा ले रहा है। शनिवार रात से शुरू हुई मूसलाधार वर्षा रविवार दोपहर बाद तक जारी रही।

Rivers flowed on the roadsइस दौरान शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों में लबालब पानी भर गया, जिसमें निगम के दावे तैरते नजर आए। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरा शहर जलमग्न नजर आया। शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी जलभराव हो गया। सड़क से फुटपाथ तक भारी मात्रा में पानी भर आने से पैदल चलना तो दूर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही।शहर की ज्यादातर नालियां चोक थीं और जल निकासी नहीं हो सकी। जबकि नदी-नालों में भी भारी मात्रा में कूड़ा तैरता नजर आया। इधर, शहर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्य अधूरे पड़े होने से मुश्किलें और बढ़ गईं। जगह-जगह सड़क किनारे खोदकर छोड़ दिया गया है और सड़क किनारे निर्माण सामग्री के ढेर लगे हैं। जिससे वर्षा के पानी के साथ मलबा नालियों में जाकर उन्हें चोक कर रहा है।

कई लोग हादसे का हुए शिकार

सड़क पर जलभराव के कारण कई लोग हादसे का शिकार हुए जिसमें कई लोग पानी के बहाव के कारण गिर गए। भारी वर्षा के बाद हुए जलभराव के कारण महिला भी सड़क और नाली का अंतर नहीं जान पाई और नाली में जा गिरी।

पाश कालोनियो में भी भरा पानी

मूसलाधार बारिश की वजह से कई पाश कॉलोनी में भी पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

जलभराव के कारण सड़कों में थमा ट्रैफिक

जलभराव के कारण शहर की ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक रेंगकर चला। चारों ओर जाम की स्थिति रही। चौपाल, अयूब खा, सैटेलाइट, रोडवेज, पर पानी भरा जिससे आवागमन प्रभावित रहा।

कई स्थानों पर भरा पानी

भारी बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूब रहे। जिसमें कई स्थानों के घरों में भी पानी लबालब भर गया। सुभाष नगर इलाका तो नदी में तब्दील हो गया घुटनों से ऊपर तक इलाके में पानी का बहाव रहा। तो वही मलूकपुर भी सुभाष नगर इलाके से पीछे नहीं रहा। कई लोगों की गाड़िया तेज़ बहाव में बहती नज़र आई। लगातार रिमझिम बारिश से शहर के नाले उफना गए। इससे सड़कें पानी में पूरी तरह डूब गईं। जिसमें बिहारीपुर, मलूकपूर, लीचीबाग़, सिटी स्टेशन, जिसोली, आनंद विहार, समेत कई दर्जन पर इलाके पानी में डूबे रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles