शाहजहां पुर (वेबवार्ता)- महानगर में नगर निगम के साठ वार्डों के आरक्षण की भी सूची जारी हो गई है। पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे लोगों के समीकरण आरक्षण की वजह से बने भी और बिगड़ गए हैं। कोई अपनी पत्नी को तो कोई अपनी पुत्रवधू को चुनाव में पार्षद के लिए टिकट की जुगाड़बाजी कर रहा है।
नगर निगम शाहजहांपुर वार्ड आरक्षण सूची के अनुसार मोहल्ला चर्च कालोनी रोजा अनु. जाति महिला, मोहल्ला बहादुरपुरा अनुसूचित जाति महिला, मोहल्ला लोधीपुर अनुसूचित जाति, मोहल्ला सरायकाईयां अनुसूचित जाति, मोहल्ला चिनौर पिछड़ा वर्ग महिला कर दी गयी है। वार्ड अजीजगंज पिछड़ा वर्ग, खलीलशर्की पिछड़ा वर्ग, बृजविहार कालोनी अनारक्षित, सुभाष नगर अनारक्षित, खिरनीबाग महिला सीट के लिए आरक्षित की गयी है। मोहल्ला अहमदपुरा अनारक्षित, हयातपुरा पिछड़ा वर्ग, भारद्वाजी अनारक्षित, नई बस्ती अनारक्षित, बाबूजई वार्ड पिछड़ा वर्ग बन गयी है।
वार्ड बाडूजई प्रथम पिछड़ा वर्ग, आवास विकास कालोनी महिला, आदर्श नगर रौजा अनारक्षित, जियाखेल पिछड़ा वर्ग, दिलाजाक वार्ड से महिला अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। मोहल्ला फत्तेपुर रेती महिला, एमनजई जलालनगर पिछड़ा वर्ग, लालपुर अनारक्षित, ख्वाजा फिरोज अनारक्षित, मोहम्मदजई अनारक्षित, तिराही अनारक्षित, मोहल्ला अण्टा अनारक्षित कर दी गयी है।
मोहल्ला बीबीजई हद्दफ अनारक्षित, सदर बाजार महिला, जलालनगर बाहर चुंगी पिछड़ा वर्ग महिला, ककरा अनारक्षित, रोशनगंज अनारक्षित, तिलहर जई महिला, बजरिया पिछड़ा वर्ग हो गयी है। वार्ड दीवान जोगराज अनारक्षित, ताजुखेल अनारक्षित, अहमदपुरयाजपुर महिला, बिजलीपुरा पिछड़ा वर्ग महिला, वक्सरियां महिला, बाडूजई पेशावरी अनारक्षित सीट हो गयी है। वार्ड सिंजई अनारक्षित, हुण्डालखेल अनारक्षित, तारीन बहादुरगंज अनारक्षित, अलीजई अनारक्षित, दलेलगंज पिछड़ा वर्ग, तारीन टिकली अनारक्षित, कटिया टोला अनारक्षित वर्ग हुई।
मोहल्ला निसरजई अनारक्षित, आनन्दपुरम कालोनी महिला, रंगीन चौपाल पिछड़ा वर्ग, महमनन्द जंगला महिला, कांशीराम कालोनी अनारक्षित, रामनगर कालोनी महिला सीट के लिए सुरक्षित हो गयी है। मोहल्ला यूनुसखेल अनारक्षित, मामूडी पिछड़ा वर्ग महिला, किला पिछड़ा वर्ग महिला, महमनन्द जलालनगर अनारक्षित, तारीन जलालनगर अनारक्षित, हाथीथान पिछड़ा वर्ग महिला, मोहल्ला गढ़ीगाड़ीपुरा महिला के लिए आरक्षित कर दी गयी है। आरक्षण आने के बाद सभी के चुनावी समीकरण बिगड़ गये हैं।