फिरोजाबाद, 21 सितंबर (द्विजेन्द्र शर्मा)। जिले के शिकोहाबाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा गुरुवार को शिकोहाबाद तहसील के गांव अरोंज में हो रहे मिट्टी के बड़े स्तर पर अवैध खनन पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान उन्होंने मौके से एक जेसीबी मशीन तथा सात ट्रैक्टर अवैध खनन में संलिप्त पकड़े। इसके साथ ही मौके से तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने एसडीएम विवेक मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा को बुला कर उनको कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। लेकिन इन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को इस संबंध में नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एडीएम ने खनन इंस्पेक्टर को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। वहीं एसडीएम विवेक मिश्रा ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़े गये एक जेसीबी और सात ट्रेक्टर सीज कर उन पर पैनल्टी लगाई जायेगी। इसके साथ ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी।