शाहजहांपुर, 01 अक्टूबर (अशोक कुमार)। रविवार 01 अक्टूबर को नगर पंचायत कलान एवं क्षेत्र में विधायक हरिप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता के नेतृत्व में नगर में एवं गेंदनलाल गुप्ता के भट्टे पर बने मन्दिर एवं बूढ़े बाबा के स्थान पर स्वच्छता अभियान में शामिल होकर एक घंटा का श्रम दान किया तथा “स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत” का संदेश दिया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रामकृष्ण वर्मा, ब्लॉक प्रमुख के ससुर एवं पूर्व प्रधान रामगोपाल वर्मा, राजकुमार सूर्यवंशी, सभासद धर्मेंद्र राठौर, अमन गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, बबलू गुप्ता, दिलीप गुप्ता, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष/सभासद संदीप गुर्जर, वीरेश सक्सेना, राममोहन, सोनू, सचिन राठौर, धर्मेंद्र शर्मा, मोहम्मद अमर उस्मानी, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सनी गुप्ता एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
…………………………………………………………………………….
पुलिसकर्मियों ने भी एक घंटे का किया श्रमदान
कलान-शाहजहांपुर : स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 1 अक्टूबर रविवार को प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी के नेतृत्व में थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने 1 घंटे से अधिक का श्रमदान किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मेहनत से थाना परिसर को साफ-स्वच्छ किया। महिला पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अनवर अहमद, उप निरीक्षक संजीव तोमर, हेड मोहर्रर अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार शर्मा, नवनीत, विजयवीर, सोनवीर, लवकुश शर्मा, पवन कुमार, अजब सिंह, दानिश कुरैशी, आदि समस्त पुलिसकर्मियों के अलावा महिला कांस्टेबल सुशीला, मोनिका, आरती समेत सभी महिला कांस्टेबल एवं होमगार्ड मौजूद रहे।