28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की हासिल : सांसद कुशीनगर

कुशीनगर, 23 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आत्मनिर्भर भारत और अन्त्योदय की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल के साथ ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने पर जोर दिया जिसे उत्तर प्रदेश में विस्तार देते हुए पारम्परिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उसमे अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना लॉन्च किया गया है। इसके तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के भी अवसर प्रदान किये जा रहे है।

यह बातें कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने पडरौना जूनियर हाईस्कूल में सेवा पखवारा के अन्तर्गत तीन दिवसीय वोकल फार लोकल प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि एक जिला एक उत्पाद की सोच को बढ़ावा देकर मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश को और अधिक मजबूत बनाकर सभी हुनरमंद को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने स्वदेशी उत्पाद खरीदने के साथ ही उनका गर्व से प्रचार करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद में केले के रेशे व केले के कई तरह के उत्पाद ओडीओपी योजना के अन्तर्गत चयनित हुआ है।ओडीओपी योजना के तहत जनपद कुशीनगर में केले के तने, रेशे, फल, पत्तियों से बनने वाले विभिन्न उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार की नीतियों ने दस्तकारों, शिल्पकारों व किसानों की आय को रफ्तार दी है। कार्यक्रम का संचालन अनूप मिश्र ने किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल, देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, सन्तोष दत्त राय, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव, सुषमा शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सन्तोष जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख भीखम प्रसाद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पाण्डेय, महामंत्री रुपम सिंह,उपाध्यक्ष नूतन दूबे मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार, प्रमोद साहा, बिपिन बिहारी मिश्र, हरिओम कुशवाहा, राधेश्याम गुप्ता, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विकास दीक्षित सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles