– कुमार मुकेश –
अयोध्या(वेबवार्ता)–माननीय उच्च न्यायालय एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में श्री संजीव फौजदार, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद की अध्यक्षता में श्रीमती रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा संज्ञान लिया गया, जिसके अनुसार माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा 23 जिलों में क्रमशः भदोही, बदाॅयू, रामपुर, बहराइच, मऊ, सहारनपुर, मैनपुरी, जालौन/उरई, मिर्जापुर, गाजीपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, बलिया, ललितपुर, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी, आगरा, मुज्जफरनगर, कन्नौज, इटावा, बाराबंकी, रायबरेली, देवरिया में स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष के रिक्त पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 04.09.2022 को अपरान्ह 5.00 बजे तक नियत है। विस्तृत जानकारी उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के Website: www.upslsa.up.nic.in E-mai: upslsa@nic.in प्राप्त की जा सकती है।