33.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Pratapgarh News: खम्भे से टकराई कार एक की मौत, तीन गंभीर

दावत से लौटते समय आमापुर पट्टी रोड पर बारडीह के पास हुआ हादसा

प्रतापगढ़/पट्टी (वेब वार्ता)- दावत से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता की कार बिजली के खम्भे और पेड़ से टकराते हुए खाई में पलट गई। भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और कार में सवार उसके बेटे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत की खबर पहुंचते ही घर से पट्टी सीएचसी तक कोहराम मच गया।
पट्टी नगर निवासी स्व.जहूर अहमद के छह बेटों में दूसरे नम्बर के असगर अंसारी (50) ने सपा छोड़कर कुछ महीने पहले भाजपा ज्वाइन की थी। गुरुवार को वह दावत में शामिल होकर आमापुर से लौट रहे थे। अर्टिका कार में उनका बेटा जीशान (21) और रायपुर निवासी इरफान उर्फ पप्पू (25) भी सवार थे। रास्ते में पट्टी आ रही आसपुर देवसरा के भांटी निवासी सीमा पाल (21) मिली तो उसे भी कार में लिफ्ट दे दी।

Screenshot 2023 06 02 09 28 16 92 7352322957d4404136654ef4adb64504
कार बारडीह गांव के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर दाहिनी ओर जाकर बिजली के खम्भे से टकरा गई। खम्भे को तोड़ते हुए कार अर्जुन के पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भागकर पहुंचे और कार की बॉडी तोड़कर सभी को बाहर निकाला। पट्टी सीएचसी ले जाने पर डॉक्टर ने असगर अंसारी को मृत घोषित कर दिया।
जीशान व इरफान को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सीमा पाल को पट्टी सीएचसी पर भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। असगर के सात लड़की और तीन लड़के हैं, जिसमें एक लड़की सबा का निकाह हो चुका है। सबसे बड़ा बेटा जीशान उनके साथ हादसे में घायल होकर अस्पताल में है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की खबर मिलते ही भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने शोक संवेदना जताई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles