– कुमार मुकेश –
3 सप्ताह से ग्राम सभा में नहीं था कोई लेखपाल
अम्बेडकर नगर/आलापुर(वेबवार्ता)- लेखपाल विपिन वर्मा को भवानीपुर उमरी ग्राम सभा में तैनात किया गया है। बताते चलें कि पिछले 3 सप्ताह से भवानीपुर उमरी ग्राम सभा में कोई लेखपाल तैनात नहीं होने से आम जनमानस के कामकाज ठप पड़े हुए थे। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता गंगाधर दुबे समेत कई लोगों ने लिखित और मौखिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई थी।
पिछले शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। राजस्व निरीक्षक कार्यालय से श्री वैभव अग्रवाल ने बताया कि आलापुर तहसील के सभी ग्राम सभाओं में लेखपाल की तैनाती कर दी गई है भवानीपुर उमरी ग्राम सभा में विपिन वर्मा को कार्यभार दिया गया है।
इस खबर के बाद लोगों को यह उम्मीद जगी है कि उनके आय जाति निवास संबंधित सभी कार्य जो पहले से रुके पड़े थे अब हो जाएंगे। गौरतलब है कि मीडिया में खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और खाली क्षेत्रों में लेखपाल की तैनाती की जिसके बाद शिकायत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मीडिया बंधुओं का भी धन्यवाद दिया।