25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए सांसद को सौपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी, 16 सितंबर (शिवम वर्मा)। 18 से 22 सितंबर 2023 संसद के इस विशेष सत्र के दृष्टिगत जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण विस्तृत पत्र सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को दिया जाना प्रस्तावित किया गया है जिसके अंतर्गत आज 16 सितंबर 2023 दिन शनिवार 28, लोकसभा सांसद/केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय मिश्रा टेनी को अति आवश्यक विस्तृत पत्र देश हित में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए सौंपा गया। ब्रजेश मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता/जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश मांग रहा है हम दो हमारे दो सबके दो, बेहद जरूरी है इस समय हर परिवार अब दो ही बच्चों का हो संकल्प ज्यादा आबादी देश पर बोझ है, हमें समझना होगा की आज अगर नहीं चेते तो हर जगह कंक्रीट के मकान ही मकान दिखाई देंगे, ना हरियाली होगी ना बाग बगीचे ना खेत खलियान कैसे स्वस्थ रहेगा इंसान बढ़ते कंक्रीट के मकान यह सोचना चाहिए साथ ही ज्यादा बच्चे से गरीबी बढ़ती है, ज्यादा बच्चे से मां पर असर पड़ता है। पूरे देश में संगठन‌ द्वारा हर ज़िले में अपने-अपने सांसदों को यह पत्र सौपा जा रहा है और माननीय प्रधानमंत्री जी से सादर निवेदन है की जनसंख्या नियंत्रण कानून पर संसद में चर्चा कराकर, इस बिल को तत्काल लाने का प्रयास करें, जिससे पूरे देश में हम दो हमारे दो इस बिल के द्वारा सभी पर बिना किसी भेदभाव के शक्ति के साथ लागू हो सके आज सांसद कार्यालय पर सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी जीतू को अतिआवश्यक विस्तृत पत्र सौंपा गया आज पत्र देने वालो में ब्रजेश मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष, आनन्द अग्निहोत्री ज़िला महासचिव, सर्वेश शुक्ला जिला संगठन मंत्री, पुत्तन मिश्रा, अम्बुज त्रिवेदी, दीपक रस्तोगी सभासद, सूर्यमणि मिश्रा, दीपक मिश्रा, विनोद कुमार व अन्य सदस्य गण मौजूद रहे सभी ने अपील कि आज़ सभी समस्याओं की दवा जनसंख्या नियंत्रण कानून हैं, लागू हो पूरे देश में सभी पर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles