शाहजहांपुर, अशोक कुमार। कलान पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर लिया है। इसके साथ साथ पुलिस ने अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 जनवरी को वह अपनी बेटी के साथ नरदेव आर्या की दुकान पर दवा लेने गई थी।दवा लेने के बाद उसने अपनी बेटी को मकरंद सिंह इंटर कॉलेज रोड पर बैठाकर सब्जी खरीदने गई थी। बाद में लौटने पर देखा कि उसको उसकी पुत्री नहीं मिली। रिश्तेदारी में काफी तलाश किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जिसके बाद महिला ने थाने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 363 आईपीसी दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई और सुरागरसी करते हुए अपहर्ता को बरामद कर बयानों के आधार पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त पोथीराम पुत्र कल्लू निवासी ग्राम छोटी झरार थाना जलालाबाद को नौगवां मुबारिकपुर एचपी गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक यशपाल सिंह,कांस्टेबल दानिश कुरैशी,कांस्टेबल पंकज आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।