बरेली, 17 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। घर में अकेले रह -रहे शख्स की मौत हो गईं आस -पास में फैली दुर्गन्ध से लोगों कों पता चला तो बंद घर कों खुलवाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना किला क्षेत्र के साहूकारा नीम की चढ़ाई निवासी राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश चाट के ठेले पर काम करते थे। राजीव की पत्नी की करीब नौ साल पहले मौत हो चुकी है। उनका बेटा देहरादून में रहता था। वह घर में अकेले ही रहते थे। राजीव शराब और नशे के आदि हो गए थे।पुलिस के अनुसार करीब तीन दिन पहले तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई। तीन दिन तक किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। तीन दिन तक शव पड़े रहने से उसमें से बदबू आना शुरू हो गई। जब वहां के लोगों ने घर से आती बदबू को महसूस किया तो इसकी सूचना पुलिस को दी।