फिरोजाबाद, 21 सितंबर (द्विजेन्द्र शर्मा)। थाना दक्षिण पुलिस ने बुधवार की रात बस स्टैंड के पास से किया एक फर्जी दरोगा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरूवार को खुलासा कर आरोपी को जेल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा ने बताया कि थाना दक्षिण प्रभारी नरेन्द्र षर्मा पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर एक एक फर्जी दारोगा बनकर लोगों को गुमराह करने वाले युवक मोहित यादव पुत्र चन्द्रशेखर निवासी दतावली मटसेना को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक परिचय पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस व एक उपनिरीक्षक पुलिस वर्दी में फोटो, एक मोबाइल फोन वीवो व एक आधार कार्ड व एक पैनकार्ड बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक कांच व्यापारी को फर्जी दरोगा बनकर धमकी दी थी। वह पूर्व में भी फर्जी दरोगा बनकर लोगों को धमकी दे चुका है तथा रौब गांठ चुका है। खास बात यह है कि इसके पास से जो फर्जी परिचय पत्र पुलिस को मिला है। उसमें कार्ड़ की बैधता वर्ष 2055 लिखी है इसी को देखते हुये पुलिस को षक हुआ और फिर इसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इसकी असलियत सामने आ गयी।