-जन्म तिथि घटवाकर बनवाया दूसरी मार्कशीट बहुत बड़ा जांच का विषय
लखीमपुर खीरी, 11 सितंबर (शिवम वर्मा)। विकास खंण्ड लखीमपुर की ग्राम पंचायत रुकुंदीपुर के प्रधान ब्रजेश कुमार ने जिला अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है, कि मेरी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक पद पर खेल कुमारी कार्यरत हैं। खेल कुमारी ने सन् 2008 में हाईस्कूल की परीक्षा पास किया था, जिसमें जन्मतिथि 05-08-1990 अंकित है। कूट रचित साक्ष्यों के आधार पर जनपद गाजीपुर जखनिया से हाईस्कूल की परीक्षा सन् 2012 में पास किया जिसमे जन्मतिथि 05-08-1995 अंकित है। जिससे साफ जाहिर होता है, दस्तावेज फर्जी हैं, इनकी जांच होना अति आवश्यक है। इसमें शामिल सभी अधिकारियों कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाई की जाए जिससे ऐसे कार्य करने की दोबारा किसी की हिम्मत ना हो, यह एक मिसाल बन जाए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने की, आखिर खेल कुमारी की 5 साल उम्र कैसे कम हुई, किन दस्तावेजों को लगा कर उम्र कम कराई गई। यह दस्तावेज किन अधिकारियों के द्वारा तैयार किया गया। सन् 2008 की बोर्ड परीक्षा में जन्म तिथि 05/08/1990 है। जिसमें हर विषय में फेल हो गई। फिर 4 साल तक पढ़ाई रोकने के बाद 2012 की बोर्ड परीक्षा में 4 साल बाद हर विषय में प्रथम श्रेणी में उत्तरीण हो गई, यह एक सोचनीय विषय है। जिस जखनिया के स्कूल की मार्कशीट है उस स्कूल की भी जांच होना चाहिए की हर साल लगातार पढ़ाई करने वाला हर विषय में फेल हो जाए फिर 4 साल तक पढ़ाई को रोकने वाला 4 साल बाद प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कैसे हुवा, फिर 05/08/1995 जन्म तिथि कैसे हुई। जब तक ऐसे घिनौने कृत्य देश में होते रहेंगे तब तक हर पात्र व्यक्ति के अधिकारों का हनन होता रहेगा। अब आगे देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस प्रशासनिक अधिकारियों के घिनौने कार्यशैली पर क्या कार्रवाई करते हैं।