कुशीनगर, 12 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जनपद-कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधानं में दिनांक-16.08.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पड़रौना, कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय ऑनलाइन/आफलाइन रोजगार मेले (employment fair) का आयोजन किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की हिमालया इम्पैक्ट मैनेजमेण्ट प्रा० लि० कम्पनी के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों जैसें स्टोर मैनेजर, सुपरवाइजर, रिसेप्शनिष्ट पद हेतु साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।
इस रोजगार मेले में इण्टरमीडिएट उर्तीण एवं 18 से 35 आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने आई0 डी0 पासवर्ड से लागईन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते है। केवल आनलाईन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पायेगें। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे राजकीय आई0टी0आई0 पड़रौना के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले सम्मिलित हो सकते है। इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णत; निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोइ यात्रा व्यय देय नही है ।