– कुमार मुकेश –
लखीमपुर खीरी(वेबवार्ता)- शासन की मंशा के अनुरुप हमारे देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है, जिस दौरान दिनांक 11.08.2022 से प्रतिदिन देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों का आजोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 14.08.22 को पूर्वाहन 11:00 बजे से पुलिस लाइन खीरी से आपात सेवा-112 पीआरवी वाहनों द्वारा तिरंगे के साथ मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन द्वारा उक्त मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त मार्च पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर लोहिया भवन, कचहरी रोड, सिविल लाइन्स, सौजन्या चौराहा, डॉन बोस्को स्कूल, राजापुर चौराहा, एलआरपी चौराहा, छाउछ, मनिकापुर तिराहा, रुकुन्दिपुर होते हुए थाना फरधान क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन टोल प्लाजा बौठा पर जाकर समाप्त हुई।
मार्च पास्ट में अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री अरुण कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी सदर, श्री संदीप सिंह; प्रभारी निरीक्षक 112, श्री जगदीश प्रसाद के साथ-साथ जनपद खीरी की पीआरवी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों एवं उनपर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा हर्षौल्लास से प्रतिभाग किया गया। मार्च पास्ट की समाप्ति पर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपने प्रेम एवं समर्पण की भावना जागृत की गई तथा आम जनता को भी इसके लिए प्रेरित किया गया।