लखनऊ (वेबवार्ता)- दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ मंडल लखनऊ की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं संचालक मंडल सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह अपराहन 2:00 संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए दिनेश प्रताप सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन, विदेश व्यापार ,कृषि निर्यात, मंत्री उत्तर प्रदेश शासन व महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री द्वारा दुग्ध संघ के संस्थापक पंडित गोपाल लाल पांड्या की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, उसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम क्षेत्रीय दुग्ध शाला विकास अधिकारी श्री एम के शुक्ला द्वारा सुश्री शिखा सिंह तोमर को अध्यक्ष के रूप में श्री श्याम कुमार सिंह को उपाध्यक्ष उसके पश्चात संचालक मंडल के सदस्यों मे श्री विजय कुमार सिंह श्रीमती शोभा देवी श्री मनोज कुमार श्रीमती रजनी अवस्थी श्री गणेश शंकर श्री नीरज सिंह श्रीमती रेखा श्रीमती रामप्यारी व श्री रमेश चंद्र मिश्रा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा दुग्ध संघ को नई ऊंचाई में पहुंचाने का आवाहन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदया द्वारा किसानों के दूध मूल्य भुगतान को अपनी प्राथमिकता बताया, शेष उनके द्वारा कहा गया कि कर्मचारियों की समस्याओं , अन्य समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने दुग्ध संघ की आगामी नीतियों का विस्तार से उल्लेख किया । इस संबंध में क्षेत्रीय दुग्ध शाला विकास अधिकारी श्री एम के शुक्ला ने भी विस्तार से बताया। मोहम्मद राशिद एनडीडीबी प्रतिनिधि द्वारा भी इस संबंध में विस्तार से उल्लेख किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जेपी मिश्रा कर्मचारी नेता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध समितियों से आए हुए किसानों, पराग के अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।