-अजय कुमार वर्मा-
पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना है : मनजीत
इस दौरान रविन्द्र सिंह पटेल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने ऐसे व्यक्ति को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का मौका दिया है जो सही को सही तथा गलत को गलत कहने का जज्बा रखता है। अभी तो निजाम बदला है वक्त बदलते देर नहीं लगेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हमारा है अब पूर्वांचल की बारी है।
कार्यक्रम का सफल संचालन अल्पसख्ंयक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद तथा स्वागत समारोह का संयोजन अफसर अली ने किया है। इस स्वागत समारोह में खेल प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव अनुपमा चौधरी, रमावती तिवारी, इकराम सिंह, महेश पाल धनगर, आशीष तिवारी, शफीक सिददीकी, संजय, प्रमोद शुक्ला, अनिल पाल, वीरेन्द्र तोमर, राम सिंह वर्मा, श्याम सिंह, विश्वनाथ पटेल, रामजियावन वर्मा, मोहम्मद हासिम, धीरेन्द्र सिंह, रंजीत यादव, कालिका, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, मो.आमिर, रवि लोधी आदि रालोद नेता तथा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।