शाहजहांपुर, 12 सितंबर (अशोक कुमार)। कलान नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष एवं सभी सभासदों ने चंद्रयान मिशन-3 की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता ने कहा कि पहली बार स्वदेशी तकनीक से न्यूनतम बजट में इस अभियान की सफलता विश्व के लिए आश्चर्य का विषय है। चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारत के चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग तथा पूर्व निर्धारित अनुसंधानों की सफलता पर हमारे नगर पंचायत का प्रत्येक नागरिक अभिभूत और गैारवान्वित हैं। इसके लिये प्रधानमंत्री तथा 140 करोड़ देशवासियों के सपने को साकार करने के लिए इसरो के सभी वैज्ञानिक गण बधाई के पात्र हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा 23 अगस्त को प्रतिवर्ष अंतरिक्ष दिवस मनाया जाने का निर्णय प्रशंसनीय सराहनीय है। इससे देश के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधानरत वैज्ञानिकों में जहां उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार होगा।वहीं नई पीढ़ी के वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में अपना कैरियर चुनने के लिए आकर्षित होगी।बैठक का समापन सर्व कल्याण मंत्र के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता, सभासद धर्मेंद्र कुमार, संदीप गुर्जर, अमन कुमार गुप्ता, दीपक कुमार नंदवंशी, जितेंद्र सिंह वर्मा (फौजी), जूली देवी, लालाराम, नाजिश, कमलेश कुमारी, मीरा देवी, राधा, दिलीप, बब्लू मौजूद रहे।