बरेली, 11 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने अपना धर्म और नाम छिपाकर एक हिंदू लड़की के साथ संबंध बनाए। युवती का आरोप है युवक नें कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती कों युवक की असलियत का पता चला तों युवक नें उस पर शादी करने और धर्म बदलने का दवाब बनाया। पीड़िता हिंदू लड़की ने इस मामले में थाना बारादरी में शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला थाना बारादरी क्षेत्र के निवासी युवती एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है।
पीड़िता का आरोप है चार साल पहले उसके फ़ोन पर रॉन्ग नंबर से कॉल आती है। कॉल करने वाले ने अपना नाम अरुण बताया। जिसके बाद अरुण की लगातार कॉल आती रही। धीरे-धीरे कॉल के जरिए अरुण से दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। युवती का आरोप है कि अरुण नें बताया कि वह एक मेडिकल कंपनी में एमआर है। युवती युवक के झांसी में आ गई और चार साल तक युवक पीड़िता से बलात्कार करता रहा। इस दौरान पीड़िता कई बार गर्भवती हुई तो युवक ने उसे मेडिसिन खिलाकर उसका गर्भपात गिरा दिया।
वही पीड़िता कों जब अरुण के बारे में सच्चाई पता चली। तो पीड़िता सकते में आ गईं। पीड़िता को पता लगा कि अरुण का असली नाम आमिर है। वही आमिर उर्फ़ अरुण अब पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने धर्म परिवर्तन का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और अश्लील वीडियो नेट पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है जब उसने इसकी शिकायत थाने में की तो परिवार वाले समझौते का दबाव बनाने लगे। समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुस्लिम आमिर उर्फ अरुण के खिलाफ धर्म परिवर्तन को लेकर शिकायत की है जिसमें एडीजी की आदेश पर थाना बारादरी में आरोपी आमिर, बहन सबा, व इमरान सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।