-भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अदिति सिंह को 1751 मतों से किया पराजित
-भाजपा प्रत्याशी को 4290 उनके प्रतिद्वंदी अदिति सिंह को 2539 मत मिले
-हरनारायण गुप्ता ने जनता जनार्दन का किया आभार व्यक्त
-भाजपा के पांच सभासद, एक सपा तथा सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत की हासिल
कलान-शाहजहांपुर, 14 मई (अशोक कुमार)। कलान में पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हरनारायण गुप्ता ने प्रचंड जीत दर्ज की है। नगर पंचायत कलान में हुए निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार 13 मई को सुबह 8 बजे तहसील कलान में प्रारंभ हुयी। यहां भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी हरनारायण गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अदिति सिंह को 1751 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी हरनारायण गुप्ता को 4290 तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अदिति सिंह को 2539 मत प्राप्त हुए।
वहीं सपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र गुप्ता को 1619, बसपा प्रत्याशी रामबहोरन को 633, कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार गुप्ता को 55, आम आदमी पार्टी की तारा यादव को 35, अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में अजय गुप्ता को 83, कम्मू को 05, कुसमा को 03, गीता देवी को 19, ब्रह्मदेव शुक्ला को 64, मानसिंह को 236, मालती देवी को 107, मिथिलेश को 06, मीना को 109, राधेश्याम को 02, रामनिवास शाक्य को 21, राम रहीश यादव को 21, शिवनंदन राठौर को 517, श्यामा देवी को 11, सतीश कुमार को 09, संगीता को 6 तथा संत कुमार को 464 मत प्राप्त हुए।12 मत नोटा को मिले। मतगणना के दौरान 519 मतपत्रों को निरस्त किया गया। वहीं दो डाक बैलट भी प्राप्त हुए थे। जिनमें से एक मत सुभाष गुप्ता और एक अदिति सिंह को मिला। मतगणना 6 टेबिलों पर चार चक्रों में संपन्न हुई। हरनारायण गुप्ता ने इस जीत को आम जनता और गरीबों की जीत बताया। श्री गुप्ता ने जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया है।
उधर सभासद पद के लिए वार्ड संख्या 1 धूमनाथनगर से निर्दलीय प्रत्याशी जूली देवी ने 163, वार्ड संख्या 2 ब्रह्मदेव नगर से निर्दलीय प्रत्याशी लालाराम ने 264, वार्ड संख्या 3 उल्फत नगर से निर्दलीय प्रत्याशी नाजिश ने 346, वहीं वार्ड संख्या 4 शांति नगर से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमारी ने 211, वार्ड संख्या पांच बालाजी नगर से प्रत्याशी जितेंद्र सिंह वर्मा ने 176, वार्ड संख्या 6 गंगानगर से सपा प्रत्याशी दीपक कुमार ने 345, वार्ड संख्या 7 दुर्गा नगर से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार ने 219, बार्ड संख्या 8 शिव नगर से भाजपा प्रत्याशी मीरा देवी ने 335, वार्ड संख्या 9 गोपाल नगर से निर्दलीय प्रत्याशी राधा ने 380, वार्ड संख्या 10 सूर्य नगर से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप गुप्ता ने 402, वार्ड संख्या 11 सरस्वती नगर से भाजपा प्रत्याशी संदीप कुमार गुर्जर ने 388, वार्ड संख्या 11 रामलीला नगर से निर्दलीय प्रत्याशी बबलू गुप्ता ने 341, वार्ड संख्या 13 शिवधाम नगर से भाजपा प्रत्याशी अमन कुमार गुप्ता ने 250 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।