सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारी करें कार्य अन्नदाता की समस्याओं का समय से हो निस्तारण : सांसद
ललितपुर, 10 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र सांसद अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने विकासखंड बार के ग्राम तुर्का में एक चौपाल लगायी गयी जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीयो की मौजूदगी मे किसानों की समस्याओं को सुनकर कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया एवं अधिकांश समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया ने कहा कि झांसी ललितपुर के सासद पं अनुराग विश्वनाथ शर्मा सदैव जिले की प्रगति के लिए समर्पित रहे और लगातार वे जिले को विभिन्न योजनाओं से नवाज रहे हैं। जैसे कि मैडीकल कालेज की सौगात, हवाई अड्डा की सौगात, वल्क ड्रग्स पार्क आदि की सौगात जिले को दीं। उन्होंने कहा कि सांसद जी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव और मजरों में घूम कर समाज की अन्तिम सीढ़ी तक खड़े व्यक्ति से मिल कर इसी के लिए समस्याओं के सामूहिक निराकरण हेतु जन चौपाल का आयोजन करते है। इस अवसर पर बार मण्डल के अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज इस जन चौपाल में क्षेत्र के कई गाँव के ग्रामीणों ने सहभागिता की और उनकी समस्याओं का निराकरण हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अजय पटैरिया, मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसौदिया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, सह संयोजक राजेश लिटौरिया, व्लाक प्रमुख कल्याण सिंह लोधी, रहीस सिंह राजपूत, करन सिंह मुखिया, पं आशुतोष गोस्वामी, ग्राम प्रधान पूजा रैकवार, दीपक मिश्रा, आदि उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान पूजा रैकवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।