ललितपुर, 13 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। ललितपुर 6 से 7 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनपद में किसानों की फसले बुरी तरह चौपट हो चुकी है किसानों द्वारा प्रशासन को एवं प्रतिनिधियों को शिकायत पत्र देते हुए उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई थी उक्त संबंध में झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी झांसी एवं ललितपुर को एक पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र की जनता की फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा दिलवाले जाने की बात कही गई है साथ ही पर्यवेक्षक नियुक्त करने के लिए भी कहा गया है जिससे कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा मिल सके।