34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

Mirzapur News: गोल्डन कार्ड की खराब प्रगति पर आयुक्त खफा- प्रगति बढाने का दिया निर्देश

जनपद मीरजपुर में स्वास्थ विभाग के सभी योजनाओं प्रगति कम होने परअपर निदेशक स्वास्थ्य पर कडी नाराजगी

गोल्डन कार्ड कम प्रगति वाले स्वास्थ्य अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाई के साथ लापरवाह आशाओं को हटाने का भी दिया निर्देश

बेसिक शिक्षा स्कूलों में कायाकल्प योजना में भी प्रगति लाने के साथ प्रत्येक मदों को शासनादेश के तहत समय से सदुपयोग करने का दिया निर्देश,

जिलाधिकारी बेसिक शिक्षा में प्राप्त मदवार करें समीक्षा

मण्डलायुक्त शासन की विकास प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्थाकी समीक्षा कर अधिकारियों को दिया निर्देश

उच्चाधिकारियों के द्वारा किये गये समीक्षाओं का अनपुपालन आख्या समय पर किया जाए प्रेषित

सावन माह में कावरियों के आवागमन एवं विभिन्न त्योहारों के द्ष्टिगत कानून व्यवस्व्था का बनाये चुस्त-दुरूस्त

मीरजापुर(वेबवार्ता)– आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल डा0 मुथुकुमारस्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, राजस्व वसूली, एवं कानून व्यवस्था मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्वास्थय विभाग की समीक्षा के दौरान मीरजापुर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति खराब होने पर आयुक्त द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये अपर निदेशक स्वास्थ्य पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्वास्थ्य योजनाओं की स्वय समीक्षा करने का निर्देश देते हुये सुधार लाने का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड की प्रगति समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाएं, सीएमओ स्वमं समीक्षा करते तथा सबसे खराब प्रगति लाने वाले एमआआईसी व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि खराब काय करने वाली लापरवाह आशाओं को निकाले की कार्यवाई की जाए।

बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह, जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सतोष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं भदोही, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सीडीओ सोनभद्र एवं भदोही के अलावा संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त रमेश चन्द्र एवं अपर आयुक्त न्यायिक के अलावा अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैइक में सुयक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र ने शासन के विकास प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के बारे में बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी गई ।

मण्डलायुक्त ने ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 मुख्य सचिव व अन्य उच्च अधिकारियों के द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये की गई समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों का अनुपालन समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बेसिंक शिक्षा केस्कूलों में कायाकल्प योजना तथा माध्यमिक स्कूलों में अनंकार योजना बल देते हुये कहा कि विद्यालयों में वाल पेटिंग सहित कराई जाए। प्रधानमंत्री सुरद्वाा बीमा, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योयजनान्तर्गत गांवों में लगाकर अधिक से अधिक से लोगबो आच्छादित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने अन्त्योदय कार्ड एवं बी0ओ0सी0डब्लू कार्ड धरकों को गाल्डेन कार्डग् शीघ्रत से बनाये जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पी0एम0 किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान प्रचार-प्रसार कराये जाने पर भी बल दिया गया। बैठक में फोर्टीफाइट चावल के लाभ का जन मानस में नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया गया। स्वच्छ मिशन भारत के अन्दर सार्वजनिक स्थलों पर पेटिंग कराकर स्वच्छता के प्रति प्रचार-प्रसार कराये जान पर भी बल दिया। इसी क्रम में पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचलायों के निर्माण व उसके साफ-सफाई की भी समीक्षा की गई। उन्होंने बर्षा का जल संचयन, संरचना, विभिन्न योयजनाओकं के तति लगाये जाने वाले सोलर आदि की भी समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाएं के कार्य जो पूर्ण हो उसे तत्कल हैण्डवओवर करें ताकि उसका सदुपयोग किया जा सके। बैठक में जल जीवन मिषन, बाल विकास पुष्टाहार, लघंु सिंचाई, नहरो तक टेल तक पानी पहुैचाना, उर्वरकों की उपलटधता, की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में सडकों का मरम्त/निर्माण कार्य के लिये लोक निर्माण विभाग एवं आरईडी विभाग को निर्देशित किया गया कि नये सडकों पर अैडरिंग आदि का कार्य पूर्ण करते हुये तत्काल कार्य प्रारम्भ्।ा किया जाए तथा पुरान अवशेष सडकों को जून के अन्त तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराया जाए। नई सडकों के निर्माण के अन्तर्ग एनएचआई द्वारा वाराणसी – डगमगपुर मार्ग का कार्य कराया जाना अवशेष बताया गया ,जिसे दतीन दिवस में पूरा करने का आश्वासन दिया गया। लोक निर्माण द्वारा मीरजापुर में एक अपूर्ण सडक को जून अन्त तक पूरा करने का आश्वासन सम्बंधित विभाग द्वारा दिया गया। इसी प्रकार भ्दोही में 6 कार्य, सोनभद्र में 04 कार्य अवशेश् बताया गया। आयुक्त ने कहा कि जो भी कार्य कराये जाए उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में आयुक्त द्वारा सभी विभागों के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा समय व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

तपश्चात मण्डलायुक्त द्वारा कर एवं करेत्तर, खनन, परिवहन, विद्यत देयों की वसूली, वन विभाग, सिचाई विभाग, बैकों द्वारा राजस्व आदि वसूली की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बढाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने सभी पुलिस अधीक्ष्कों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई उन्होंने कहा ेिक आगामी त्योहारों एवं सावन माह में कावड यात्रा के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्था करते हुये कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखा जाए। भू-माफियों पर कार्यवाई करने पर बल दिया तथा महिला अपराधों को रोकने पर सख्त हिदायत दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles