मीरजापुर(वेब वार्ता) – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने जारी एक आदेश के तहत कहा है कि 395 – छानबे (अ0जा0) विधान सभा उप चुनाव-2023 में निर्वाचन लड़ चुके अभ्यर्थियों का पूरे निर्वाचन के दौरान व्यय की गयी धनराशि के लेखे को दाखिल करने हेतु परिणाम घोषणा के 26वें दिन दिनांक 08.06.2023 को कोषाधिकारी कक्ष कोषागार मीरजापुर में पूर्वान्ह 11.00 बजे से लेखा समाधान बैठक आयोजित की गयी है। 395- छानबे (अ0जा0) विधान सभा उप चुनाव-2023 में निर्वाचन लड़ चुके समस्त प्रत्याशियो को निर्देशित किया जाता है कि पूरे निर्वाचन के दौरान व्यय की गई धनराशि दिन-प्रतिदिन व्यय रजिस्टर (भाग ‘क’, भाग ‘ख’ एवं भाग ‘ग’) एवं बिल/वाउचर का मिलान कराते हुए समस्त अभिलेख लेखा टीम के पास ससमय एवं निर्धारित स्थल पर पहुंचकर जमा कराना सुनिश्चित करें।