28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

खीरी पहुंची राज्यमंत्री, संवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं को दृढ़ संकल्पित होकर सशक्त बना रही सरकार : राज्यमंत्री

लखीमपुर खीरी, 13 सितंबर (शिवम वर्मा)। बुधवार को राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उप्र श्रीमती प्रतिभा शुक्ला अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी पहुंची, जहां अफसरो ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। शहर के प्रेसिडेंट पार्क में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के अवसर पर ऑगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, स्वयं सहायता समूह की महिलायें एवं महिला ग्राम प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से संवाद कार्यक्रम का राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि आप लोग तत्परतापूर्वक कार्य करें और बच्चों का भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जो भी बच्चे पढ़ने आये उनको अपने माता-पिता का नाम, पता, फोन नम्बर और शिक्षण देने वाली कार्यकत्री का नाम भी पता होना चाहिये, उन बच्चों को सभी अच्छी ज्ञान वर्धक बाते पता होनी चाहिये, जिससे वह और आगे बढ़े। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पढ़ाने का अच्छा कार्य करेंगी। यहीं सभी से उम्मीद है।

राज्यमंत्री ने कहा कि कुपोषित बच्चों पर भी विशेष ध्यान देना होगा कि कौन-कौन सी पौष्टिक वाली चीजे दी जाये, जिससे बच्चे स्वस्थ्य हो जाये। बच्चों की माता को भी बताना होगा जिनका बच्चा कुपोषित है कि उनको क्या-क्या चीजें खाने को दें जिससे बच्चा कुपोषित से स्वस्थ्य हो जाये। उन्होंने कहा कि जो भी चीजें केन्द्र के माध्यम से आप द्वारा बच्चों को दी जा रही है वह बच्चों को ही खानी है इसी से कुपोषण समाप्त होगा। कार्यक्रम की शुरुआत में डीपीओ भारत प्रसाद ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ।

संवाद कार्यक्रम : मंत्री के समक्ष आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रखी मानदेय बढ़ाने की मांग

मंत्री ने पोषण माह के तहत आंगनबाड़ियों से संवाद किया। उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं से रूबरू हुई। सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को सशक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही। उन्होंने आंगनबाड़ियों को सरकार से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने एवं अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत धनराशि दिए जाने की मांग उठाई।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं का हुआ सम्मान, खिले चेहरे

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने उत्कृष्ट कामकाज वाली 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 16 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रतिशत पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री ने 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 05-05 हजार धनराशि एवं 16 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 2500-2500 धनराशि के प्रोत्साहन चेक प्रदान किया।

राज्यमंत्री ने दी लाभार्थियों को दी सौगात

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पांच लाभार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने पांच धात्री महिलाओं की पोषाहार किट देकर गोद भराई व पांच नवजात बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार एवं संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत 10 अतिकुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान की।

संवाद कार्यक्रम में “श्री अन्न” प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

प्रेसिडेंट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम ने श्री अन्न मिलेट्स, स्थानीय खाद्य पदार्थो, ड्राई राशन से बने व्यंजन की प्रदर्शनी का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अवलोकन किया। आंगनवाड़ी की पाककला को देखकर प्रसन्नता जताई। अवलोकन के दौरान डीपीओ भारत प्रसाद ने प्रदर्शनी के संबंध में जरूरी जानकारी दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles